मारपीट और बाईक पलटने से चार लोग घायल

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को मारपीट और बाईक दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये। दंतवन नहीं देने पर लाठी पीट कर घायल किया गया।

http://टेम्पो और ट्रैक्टर के टक्कर में दो लोग घायल

मदनपुर थाने के अंजनवां में रविवार को इसी गांव के नरेश साव के बेटा गोल्डेन कुमार जंगल से दंतवन तोड़ कर ला रहा था।इसी बीच अंजनवां गांव के ही कुछ युवक उससे दंतवन मांगने लगे,नहीं देने पर युवकों ने उसे जमकर मारपीट करने लगे।मारपीट की जानकारी मिलते ही गोल्डेन कुमार के बडे़ भाई आकाश कुमार बचाव करने के लिए आया जिसे भी उक्त युवकों ने लाठी से पीटाई किए।जिससे उसके माथे पर चोटे आई और जिसमें वह जख्मी हो गया।पीएचसी में इलाज किया गया।


इधर बाईक दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये।घायलो में जम्होर निवासी पशुपति मेहता के पुत्र उदय कुमार जम्होर से बाईक से अपने बडे़ भाई के ससुराल खिरियावांँ जा रहा था कि शिवगंज के पास एन एच 2 पर डायवर्सन पर बाईक असंतुलित होकर पल्ट गयी जिसमें वह घायल हो गया।जबकि सलैया थाना के इटकोहवा निवासी टुन टुन सिंह बाईक दुर्घटना में घायल हो गया।सभी घायलों का इलाज पीएचसी में किया गया।