औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में चार न्यायाधीशों ने किया पदभार ग्रहण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बेगूसराय से स्थानांतरित होकर औरंगाबाद आये अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज मिश्रा ने मंगलवार को यहां व्यवहार न्यायालय के एडीजे-1 सह स्पेशल कोर्ट एनडीपीएस, स्पेशल कोर्ट एससी-एसटी का पद्भार ग्रहण कर कोर्ट करना शुरू कर दिया है।

वही सुनील कुमार सिंह-3 ने एडीजे-7 का पद्भार ग्रहण किया है। पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पटना से स्थानांतरित होकर आए न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह-3 ने मंगलवार को एडीजे रत्नेश्वर सिंह से अपना पदभार ग्रहण किया। वहीं मुजफ्फरपुर से स्थानांतरित होकर आए एडीजे नीतीश कुमार ने व्यवहार न्यायालय में एडीजे-11 का पद्भार ग्रहण किया। उन्होंने अपना पदभार एडीजे अमित कुमार सिंह ने प्राप्त किया।

वही वैशाली से स्थानांतरित होकर आयी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शोभा ने मुसंफ मनोज कुमार से अपना पदभार ग्रहण किया। मनोज कुमार का स्थानांतरण भागलपुर हो गया है। न्यायार्धशों के पद्भार ग्रहण करने पर जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, महासचिव नागेंद्र सिंह, सहित संघ के अधिवक्ताओं ने बधाई दी और कहा कि अब लंबित मामलों के सुनवाई में तेजी आएगी।