रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के खैरा मोड के पास दो बाइक पर चार अपराधियों द्वारा कट्टा सटाकर टेम्पो छीनने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में शेरपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार ने कासमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उल्लेख किया है कि सोमवार की रात अपने टेम्पो बीआर 02 पीबी 6497 काला रंग का मथुरापुर से सवारी उतार कर अपने घर शेरपुर लौट रहे थे। रास्ते में खैरा मोड़ के पास दो बाईक से चार अपराधी आए कट्टा सटाकर मेरा टेम्पो छीनने लगे।
जब विरोध किया तो मेरा पैर हाथ बांध दिए। लावा कंपनी का मोबाइल एवं 8500 रुपये भी छीनकर भाग गये। किसी तरह हाथ पैर खोलकर अपने नाना के गांव चिरैली पहुंचे। इसके बाद थाना में आकर अपराधियों के विरुद्ध आवेदन दिया। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की तहकीकात की जा रही है।