औरंगाबाद में मिले चार कोरोना पॉजिटिव, कोरोना जांच करने वाले स्वास्थ्य कर्मी भी चपेट में

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। देश व बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हाेने के साथ ही औरंगाबाद में एक बार फिर चार लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पिछले दिनों भी चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया जाता है कि शनिवार को जिन चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें कोरोना जांच करने वाले स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। इन चार में से दो लोगों का आरटीपीसीआर का रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है। जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है उनमें जिले के हसपुरा के दो, एक कलेर के व एक अन्य शामिल हैं।

इधर इस बार प्रशासनिक महकमे का दावा है कि वे कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने को पूरी तरह तैयार है। अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के स्तर तक ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कोरोना जांच की व्यवस्था को पहले से अधिक मजबूत किया गया है। कोरोना के नये ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग है। ऑक्सीजन की कमी से संभावित मौतों को टालने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गये है। सदर अस्पताल और दाउदनगर के अनुमंडल अस्पताल में कुल मिलाकर दो ऑक्सीजन प्रेशर प्लांट पूरी तरह चालू है और दोनो अस्पतालो में बेड तक ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। दो सौ ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और चार सौ ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध है, जिसे एपीएचसी के स्तर तक पहुंचा रखा गया है। साथ ही कोरोना से सावधानी बरतने को लेकर व्यापक स्तर से प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है।

प्रशासनिक स्तर से लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और शारीरिक दूरी बनाएं रखने की भी अपील की जा रही है। कोविड से निपटने के लिए जिले के 82 प्रतिशत लोगो को कोविड-19 की दूसरी डोज तक दी जा चुकी है। कोविड वैक्सीनेशन के मामले में औरंगाबाद राज्यभर में छठे नंबर पर है और वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक बनाये रखने को लेकर पूरे जिले में अभियान भी चलाया जा रहा है। इधर प्रशासनिक दावों के विपरीत अवाम में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर कही कोई जागरूकता और सजगता नही दिख रही है। लोग बाजारो में खुलेआम बिना मास्क के खुलेआम घुम रहे है। सैनिटाइजर का इस्तेमाल दूर की कौड़ी बनी हुई है। सोशल-फिजिकल डिस्टेंस की तो बात ही भूल जाइएं। बाजार से लेकर सभी सार्वजनिक स्थानों और परिवहन सेवाओं में भी रेलमपेल मची है। लोग बिना मास्क और उचित शारीरिक दूरी अपनाये बेधड़क सफर कर रहे है। ऐसे में साफ है कि औरंगाबाद के आकाश में कोरोना विस्फोट के खतरे के बादल निरंतर मंडरा रहे है और यदि लोग सजग नही हुए तो यहां कभी भी कोरोना का भयंकर विस्फोट हो सकता है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)