पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि बनायेंगे नई पार्टी, कहा-ममता बनर्जी ही प्रधानमंत्री पद के लिए विकल्प

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के सामाजिक कार्यकर्ता नुरूल खां के आवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि का भव्य स्वागत किया गया।

नागमणि ने सभी को ईद की शुभकामनाएं दी। कहा कि देश में मंहगाई चरम सीमा पर है। देश की स्थिति काफी नाजूक है। देश गुलामी की ओर जा रहा है। भारत की स्थिति श्रीलंका की तरह होती जा रही है। जिस तरह वहां के हालात है, स्थिति उससे भी खराब होगी। उन्होने कहा कि शीघ्र ही एक नयी पार्टी का गठन होगा।

पार्टी भाजपा, राजद, जदयू के खिलाफ रहेगी। सभी समुदाय को साथ लेकर मेरी पार्टी काम करेगी। कहा कि ममता बनर्जी ही देश के लिए प्रधानमंत्री की अब विकल्प है। हम सभी मिलकर उनका साथ दें। इस मौके पर लखू खां, जाली खां, शम्मू खां, उपेन्द्रनाथ वर्मा, वीरभद्र यशराज, शकील अजहर, शाह फैसल, अफू खां, चिन्टू आलम, सुनील कुमार एवं चादो खां आदि उपस्थित थे।