सड़क हादसे में मृत महिला के परिजनों से मिले पूर्व विधायक, दी सांत्वना

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मदनपुर के सुग्गी गांव में शनिवार की सुबह शौच करने जा रही मुन्नी देवी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसकी जानकारी पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह को मिली। सूचना पर रविवार को वें पीड़ित परिजनों से मिले और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

कैप्सन-परिजनों को सांत्वना देते पूर्व विधायक
परिजनों को सांत्वना देते पूर्व विधायक

उन्होंने मदनपुर बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह और सीओ से मौके पर से बातचीत कर जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात कही। पूर्व विधायक ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये मुआबजा दिए जाने का प्रावधान है। इसे सरकार से दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान पूर्व जिला पार्षद सह निमा आंजन के मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार सिंह, भाजपा नेता अनुज कुमार सिंह, जदयू के जिला महासचिव सुरजीत कुमार सिंह, अखिलेश मेहता, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मेहता एवं वीरेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।