नई दिल्ली(विद्या भूषण शर्मा)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआइ) के पूर्व चीफ रहे रंजीत सिन्हा का आज निधन हो गया है। 1974 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा का आज सुबह लगभग 4.30 बजे दिल्ली में देहांत हो गया। रंजीत सिन्हा सीबीआई के महानिदेशक और डीजी आईटीबीपी सहित विभिन्न वरिष्ठ पदों पर रहे थे. रंजीत सिन्हा का कल कोरोना टेस्ट कराया गया था। उनकी कोरोेना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई थी।
रंजीत सिंह 1974 बैच के आईपीएस अफ़सर और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के महानिदेशक रहे हैं। सीबीआई के महानिदेशक का पद संभालने से पूर्व वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के निदशक थे। 22 नवम्बर 2012 को उन्हें अगले दो सालों के लिए सीबीआई के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।
इससे पहले सिंह रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व और पटना और दिल्ली सीबीआई में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके थे। उनके निधन पर उनके करीबियों में से एक डेहरी के सुभाष नगर निवासी जेड आर यू सी सी मेंबर मनीष कुमार सिन्हा ने गहरा दुख व्यक्त किया है। तथा दूरभाष पर परिजनों को दुख की घड़ी में संतावना दिया है।