औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. गजाली ने रविवार को सदर प्रखंड के ब्लॉक कॉलोनी स्थित ईवीएम वेयरहाउस सह वीवीपीएटी गोडाउन में चल रहे ईवीएम स्कैनिंग एवं रिसीविंग कार्य का निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि इस बार के नगर निकायों के चुनाव बीइएल के एम-2 मॉडल ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जाना तय है। इसके लिए नालंदा जिले से 682 एवं जहानाबाद जिले से 285 बैलेट यूनिट एवं 1013 कंट्रोल यूनिट प्राप्त किए जा चुके हैं।
इन्ही की स्कैनिंग का कार्य जारी है। ईवीएम स्कैनिंग के बाद बीइएल के अभियंताओं की मदद से एफएलसी का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।