कोरोना के थर्ड वेब से बचाव की तैयारी का अधिकारियों ने लिया जायजा

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कोरोना के तीसरे लहर से बचाव की तैयारी को लेकर रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिला कल्याण पदाधिकारी असलम अली एवं रफीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने   निरीक्षण किया।

जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार रफीगंज सीएचसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कोरोना के तीसरे लहर ओमीक्रोन से बचाव की तैयारी की परख की गई। उन्होंने बताया कि यहां ऑक्सीजन, सैनिटाइजर, साफ सफाई आदि सभी चीजे संतोषजनक पाई गई। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि यहां एंबुलेंस जर्जर स्थिति में है। इसे संज्ञान में लेते हुए वरीय पदाधिकारी से बातचीत कर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सीएचसी में साफ-सफाई में पूरे बिहार में एक नंबर स्थान पर है। यहां प्राइवेट अस्पताल की तरह का प्रबंध है। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललित सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद, बीसीएम सन्नी कुमार, प्रखंड प्रबंधक गिरीश दुबे, सुपरवाइजर नदीम अख्तर, धर्मेंद्र कुमार के साथ एएनएम, आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।