बच्चा नहीं जनने पर ससुरालियों ने की बहू की हत्या

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने की घटना को अंजाम दिया गया है।

घटना उपहारा थाना क्षेत्र के भलुआर गांव की है, जहां बुधवार की सुबह एक विवाहिता की हत्या महज इस बात पर कर दी गयी क्योंकि वह शादी के 4 साल बाद भी बच्चें को जन्म नहीं दे सकी। मामले की सूचना मिलते ही उपहारा पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजकर आगे की करवाई में जुटी है। मृतका की मां गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव निवासी जानकी चैधरी की पत्नी सोना देवी ने बताया कि अपनी पुत्री नीलम कुमारी की शादी 2018 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ उपहारा थाना क्षेत्र के भलुआर गांव निवासी राजेन्द्र चैधरी के पुत्र मंटू के साथ की थी। आरोप है कि बेटी को संतान नही होने पर ससुराल वाले हमेशा मारपीट व प्रताड़ित करते रहते थे। इसको लेकर कई बार गांव में ही पंचायत के माध्यम से मामला को सुलझा लिया जाता था। इसके बावजूद ससुराल वाले नही मानते थे और मारपीट करते रहते थे। मृतका की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते मंगलबार को मैंने गोह आकर अपनी पुत्री नीलम को गोह में एक निजी चिकित्सक के पास से संतान होने को लेकर इलाज कराया था जिसमे 5 हजार रुपये खर्च भी हुए थे।

इसके बाद उसे मंगलवार की शाम को सुसराल भलुआर भेज दिया गया था। बुधबार की सुबह बेटी की ससुराल वालों ने उसकी हत्या गला दबाकर कर दिया। इसकी सूचना जैसे ही मृतका के मायके गई तो मां सोना देवी, भाभी इंदु देवी, चाची ललिता देवी, बड़ी बहन गोरी देवी व बिमली देवी आनन फानन में भलुआर गांव पहुंची। अपनी बेटी का शव देखकर दहाड़ मारकर रोने चिल्लाने लगी और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उपहारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुटे है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के मायके वालों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा की हत्या की गई है या स्वाभाविक मौत है। इधर मृतका की सास गुलबिया देवी व गोतनी प्रीति ने बताया कि रात में हमलोग एक ही साथ खाना खाकर सोए थे। सुबह एकाएक अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई।

संकरडीह मोड़ से शराब