अमरपुरा में फुटबॉल मैच हुआ ड्रा, दोनो टीम एक-एक गोल कर रही बराबर

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के अमरपुरा गांव के खेल मैदान में फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में सिन्घी की टीम ने टाॅस जीता।

मैच का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद अरविंद यादव, पूर्व मुखिया बिंदेश्वर यादव एवं सिद्धि यादव ने फीता काटकर एवं गोल किक मारकर किया। रोमांचक मुकाबले में हाफ चांस से पूर्व सिन्घी की टीम ने एक गोल मारकर जाखिम की टीम को दवाब मे लाया। इसके बाद दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने गोल मारने के लिये काफी मेहनत की। हाफ चांस के बाद जाखिम की टीम एक गोल मारकर खेल को बराबरी पर लाने मे सफल रही।

मैच का दर्शको ने खुब आनंद लिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सियाराम यादव ने मैच ड्रा की घोषणा की। वही मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से समाज मे आपसी भाईचारा, अनुशासन एवं एकता का बोध होता है। इस अवसर पर नरेश यादव, संजीत यादव, सुमेर यादव, राहुल कुमार एवं रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।