अब्दुलपुर में फुटबॉल मैच संपन्न

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर के अब्दुलपुर में धावा नदी के मैदान मे टाउन टीम द्वारा फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जाप नेता संदीप सिंह समदर्शी, पूर्व उपाध्यक्ष हरेद्र कुमार, समाजसेवी राजू गुप्ता, शिक्षक रंजीत यादव, पूर्व वार्ड पार्षद अनिल कुमार गौतम, लोजपा नेता विनोद कुमार, भावी प्रत्याशी संतोष कुमार, रमेश यादव एवं देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। साथ ही राष्ट्रगान के बाद खेल की शुरूआत की गयी।

खेल में मुकाबला अमरपुरा एवं गुरारू के बीच हुआ। मैच में अध्यक्षता एवं संचालन राजू गुप्ता ने किया। कमेंट्री विनोद कुमार ने किया। इस मौके पर संतोष कुमार यादव, प्रियांशु सिंह राजपूत, निर्देशक मंटू कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, सचिव खाजा अतीक राजा, कैप्टन शम्भू यादव, राजीव कुमार, सुदर्शन प्रसाद, भगवान प्रसाद, मुन्ना कुमार यादव आदि मौजूद रहे।