डीआरओ के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वायड व स्टेटिक सर्विलांस टीम कर रही काम, की जा रही वाहनों की जांच

 औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ )औरंगाबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के मद्देनजर पूरे ज़िले में फ्लाइंग स्क्वाड की टीम द्वारा जगह जगह पर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा भी सभी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका खुद अंबा थाना क्षेत्र में स्थित एरका चेकपोस्ट एवं अन्य चेक पोस्ट पर पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा कई वाहनों की जांच भी की गई। सभी चेकपोस्ट पर वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। सभी फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टेटिक दल को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। इन सारी एक्टिविटीज के समन्वय के लिए अलग से निर्वाचन व्यय कोषांग की स्थापना की गई है। इस कोषांग के तहत एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, मद्य अनुश्रवण समिति, ज़िला व्यय अनुश्रवण समिति एवं लेखा टीम आदि का गठन किया गया है। सभी टीम आपस में समन्वय स्थापित कर निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण में मदद करेंगी।