रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के धावा नदी में अधिक पानी होने से विभिन्न जगहों का आवागमन ठप हो गयी है। शुक्रवार एवं शनिवार को लगातार बारिश होने से धावा एवं मदार नदी उफान पर है।
रफीगंज-भदवा -औरंगाबाद का मुख्य पथ के माडीपुर गांव के पास पुल से उपर पानी होने से आवागम बिल्कूल ठप हो गया है। रफीगंज के भदवा रोड मे नदी किनारे बने दरजनो घरों में नदी का पानी घुंस गयी है। नीमा -ढोसिला पथ के डीएभी स्कूल के पास पुल डूब गयी है। जिससे आवागमन ठप हो गया है।
इटार पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप चैहान ने बताया की मदार नदी में अधिक पानी होने से , रफीगंज-लटा-तेमुड़ा-पौथू पथ के ईटार गांव के पास सड़क के उपर पानी आ गयी है। कारण ग्रामीणों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन के ही बारिश से नदियां उफान पर आ गयी है।जबकि शनिवार के रात एवं रविवार को रुक -रूक कर हल्की बारिश हुयी है।