औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बारुण में जाने-माने शिक्षाविद पूर्व प्रधानाध्यापक स्व. लाला शंभूनाथ की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह सह श्रद्धांजलि सभा में जिले के पांच वरीय शिक्षकों को लाला शंभूनाथ स्मृति शिक्षा सम्मान प्रदान किया गया।
उन्हें यह सम्मान सांसद सुशील कुमार सिंह ने प्रदान किया। सम्मान पाने वालों में पूर्व प्रधानाध्यापक दामोदर दास गुप्ता, पूर्व प्रधानाध्यापक सह जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हजारी सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक बद्री नारायण सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक राम स्वरूप सिंह तथा पूर्व प्रधानाध्यापक देवनंदन सिंह शामिल है।
औरंगाबाद जिले में विशेषकर बारुण प्रखंड में शिक्षा का अलख जगाने में इन पूर्व प्रधानाध्यापकों का काफी विशिष्ट योगदान रहा। इनमें से कई पूर्व प्रधानाध्यापक तो लाला शंभूनाथ के शिष्य भी रहे थे। दामोदर दास गुप्ता ने उनसे जुड़े संस्थानों की चर्चा करते हुए कहा कि उनके जैसा व्यक्तित्व शिक्षक समाज के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। हजारी सिंह ने शिक्षकों के प्रति लाला शंभूनाथ की चिंता और अनुशासन प्रियता के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।औरंगाबाद जिले में विशेषकर बारुण प्रखंड में शिक्षा का अलख जगाने में इन पूर्व प्रधानाध्यापकों का काफी विशिष्ट योगदान रहा। इनमें से कई पूर्व प्रधानाध्यापक तो लाला शंभूनाथ के शिष्य भी रहे थे। दामोदर दास गुप्ता ने उनसे जुड़े संस्थानों की चर्चा करते हुए कहा कि उनके जैसा व्यक्तित्व शिक्षक समाज के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। हजारी सिंह ने शिक्षकों के प्रति लाला शंभूनाथ की चिंता और अनुशासन प्रियता के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।औरंगाबाद जिले में विशेषकर बारुण प्रखंड में शिक्षा का अलख जगाने में इन पूर्व प्रधानाध्यापकों का काफी विशिष्ट योगदान रहा। इनमें से कई पूर्व प्रधानाध्यापक तो लाला शंभूनाथ के शिष्य भी रहे थे। दामोदर दास गुप्ता ने उनसे जुड़े संस्थानों की चर्चा करते हुए कहा कि उनके जैसा व्यक्तित्व शिक्षक समाज के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। हजारी सिंह ने शिक्षकों के प्रति लाला शंभूनाथ की चिंता और अनुशासन प्रियता के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।