बारुण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में बारुण प्रखंड के चेतु बिगहा में मंगलवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन-2 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न युवा मंडलों के 30 युवा शामिल हुए, जिन्होंने हाथों मे तिरंगा लिए हुए दौड़ते हुए लोगो को फिट इंडिया के तहत जागरूक किया। फ्रीडम रन को अभाविप के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बारुण प्रखंड के राष्ट्रीय युवा कोर प्रयाग कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य जनमानस को फिट रहने के लिए अपने व्यस्त जीवन में प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट का समय निकालकर शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का संकल्प लेना यानि फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज करना है। इस पहल को सफल बनाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के सभी युवा कोर अपने अपने प्रखंड में युवाओं एवं उनके परिवारों को फिट बनाने के लिए फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। कार्यक्रम में रवींद्र कुमार, राजू कुमार, भोला कुमार, संदीप कुमार एवं रवि कुमार समेत अन्य शामिल रहे।