औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पंचायत आम निर्वाचन-2021 के तहत जिले में चुनाव का बिगुल बज चुका है। चारों तरफ चुनाव का ही शोर है। इस बीच जिले के तीन प्रशिक्षण केंद्रों-राजर्षि विद्या मंदिर, राम लखन सिंह यादव कॉलेज एवं अनुग्रह इंटर स्कूल में मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण दो पालियों में प्रारंभ हो गया। प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ए, बी और सी मतदान पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।
मतदान कर्मियों को जिले के 180 मास्टर प्रशिक्षक दोनों पालियों में प्रशिक्षण दे रहे हैं। 1 सितंबर से प्रारंभ प्रशिक्षण कार्यक्रम में 11,000 मतदान कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान इन्हें ईवीएम मशीन की जानकारी, मॉक पोल एवं इसकी सीलिंग, मतपेटिका एवं उसकी सीलिंग, मतदान प्रक्रिया, सभी प्रपत्रों को भरना, सभी मतदान कर्मियों का कर्तव्य एवं दायित्व आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण 13 सितंबर से प्रारंभ होगा।
प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि सभी मास्टर प्रशिक्षकों को तीन गहन प्रशिक्षण द्वारा दक्ष किया गया था। अब ये मास्टर प्रशिक्षक जिले के 11000 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे तथा मतदान प्रक्रिया से पूरी तरह अवगत कराएंगे। इस मौके पर मुख्य मास्टर प्रशिक्षण राजकुमार प्रसाद गुप्ता, प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी शशिधर सिंह,अजीत कुमार, अमित रंजन भास्कर ,कुंदन कुमार ठाकुर, महेश कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, अंकित कुमार ,सैयद मोहम्मद दायम, सरवन कुमार, विकास पासवान, पूनम कुमारी ,कंचन कुमारी ,नूतन गुप्ता, खुशबू कुमारी, मनोरमा कुमारी आदि मौजूद थे।