औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )। औरंगाबाद जिले में ईवीएम का फर्स्ट रैंडमाइजेशन संपन्न हो गया है। गौरतलब है कि ईवीएम को प्रथम स्तरीय जांच के बाद ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी के वेयर हाउस में सुरक्षित रखा गया था, जिसका सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों की उपस्थिति में फर्स्ट रैंडमाइजेशन संपन्न किया गया। प्रथम रैंडमाइजेशन की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान कुल मतदान केंद्रों के अनुपात में 120 प्रतिशत बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 129 प्रतिशत वीवीपैट को भारत निर्वाचन आयोग के इएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ज़िले के सभी निर्वाची पदाधिकरी को आवंटित किया गया। प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद अब सभी निर्वाची पदाधिकारी मोबाइल एप के माध्यम से ईवीएम को अपने स्ट्रांग रूम में रिसीव करना प्रारंभ करेंगे। यह प्रक्रिया औरंगाबाद स्थित सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में संपन्न होगी। नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद द्वितीय रैंडमाइजेशन अभ्यर्थियों एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में संपन्न होगा। इसके बाद ईवीएम मशीनों को बूथ वाइज चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद ईवीएम मशीनों में बैलेट पेपर लगाकर उसे तैयार किया जाएगा।