रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर के ब्लाॅक रोड में रेलवे क्राॅसिंग के पास फायरिंग की घटना हुई। किसने फायरिंग की और किसे निशाना बनाया जा रहा था, यह अबतक रहस्य बना हुआ है।
आसपास के लोगों ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद कर पुलिस को सुपुर्द किया है। कोई भी इस सबंध में कुछ कहने को तैयार नहीं है। इस स्थिति में पुलिस के लिए जांच परेशानी बनी हुई है, जबकि घटनास्थल अतिव्यस्त क्षेत्र है तथा आसपास आवासीय परिसर भी है।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत ने बताया कि इस मामले में कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है तथा घटनास्थल पर कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। फिर भी घटना में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है।