रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज शहर के वार्ड नंबर-16 में कासमा बस स्टैंड स्थित एक जनरल स्टोर में रविवार को दोपहर अचानक आग लगने से हजारों की संपति राख हो गई।
दुकानदार विजय प्रसाद शौंडिक ने बताया कि लॉकडाउन में सभी किराना दुकानों को कोविड-19 के नियमानुसार सुबह 6.00 से 10.00 बजे तक ही खोलना है। लॉकडाउन का नियम का पालन करते हुए हम भी सुबह 10.00 बजे दुकान बंद कर अपने घर इमादपुर चले गए। शाम 4.00 बजे दुकान के आसपास के लोगों द्वारा सूचना मिली कि आपके दुकान में आग लग गई है। इसके बाद परिजनों के साथ दुकान पर पहुंचा।
आसपास के लोगों और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया मगर तब तक सारा कुछ जलकर राख हो गया था। दुकानदार ने बताया कि अगलगी में दुकान के छत पर रखे पत्तल, गिलास, कुरकुरे, थाली, प्लेट समेत करीब 25 हजार का समान नष्ट हुआ है।