गैस रेगुलेटर के फटने से घर में लगी भीषण आग, नगदी समेत लाखो का सामान जलकर खाक

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के देवकुंड थाना मुख्यालय में शनिवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे एक घर मे चाय बनाने के दौरान रेगुलेटर फटने से आग लग गई जिसमें पति-पत्नी समेत ननद झुलस गई। वहीं अगलगी की घटना में घर में रखा 50 हजार रुपये नगदी समेत लगभग दो लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

अगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दिया गया। मौके पर पहुंची दमकल और गांव के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। तबतक सारा सामान जलकर खाक हो गया था। बताया जाता है कि धर्मेंद्र गुप्ता के घर में उस समय आग लगी जब धर्मेंद्र की पत्नी पूजा देवी ने घर में चाय बना रही थी। पूजा ने बताया कि चाय बनाने के दौरान अचानक रेगुलेटर फट गया और पूरे घर में आग लग गई। जिस समय आग लगी थी उस समय धर्मेंद्र गुप्ता उनके माता तेतरी देवी, बहन आरती देवी, सुनीता कुमारी, भाई जितेंद्र कुमार बहनोई अजय कुमार सभी घर मे थे।

किसी तरह घर से सभी परिवार को बाहर निकाला गया। आग की लपटे इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। आग बुझाने के दौरान धर्मेंद्र गुप्ता व उनकी पत्नी पूजा देवी व बहन सुनीता देवी झुलस गई है, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। इस अगलगी की घटना में घर का टीवी, बिछावन, पंखा, मोबाइल, कपड़े, जरुरी कागजात, नगद 50 हजार रुपए सहित दो लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। सूचना पर पहुचे हथियारा पंचायत के मुखिया सतेंद्र यादव ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाया।