रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत लोगो को अग्निशमन का उपाय बताया गया।
टीम के सदस्यों ने बताया कि किस प्रकार आपदा से निपटे। प्रशिक्षण में उन्होंने गैस सिलेंडर के सहायता से रेगुलेटर में आग जला कर भीगे हुए सुती कपड़े की सहायता से जलता सिलेंडर को बुझा कर लाइव डेमो दिखाया। महिला तथा पुरुषों से इसे करने को कहा जिसे ग्रामीणों ने भी कर के देखा और समझा।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि आपदा में घबराए नहीं तथा जल्दीबाजी नहीं करें। किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने की चुनौती को स्वीकार करें। जनहित में जानकारी बहुत ही लाभदायक है। आए दिन तरह-तरह की घटना अगलगी के कारण देखने को मिलती है। खास कर गर्मी के दिनों में यह अति भयानक रूप धारण कर लेता है। अग्निशमन टीम में मुख्य रूप से जिला टीम, प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार, अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, पंचायत सचिव, मुखिया के साथ अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।