गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कोरोना की तीसरी लहर काल मे नाइट कफ्र्यू के दौरान गोह प्रखंड के बर्मा खुर्द गांव में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में प्रशासन ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है।
गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि रविवार की रात नाइट कफ्र्यू का उल्लंघन कर बर्मा खुर्द गांव में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बार बालाओं का डांस कराया गया था। इसका वीडियो वायरल होने के मामले में अंचलाधिकारी मुकेश कुमार के बयान पर कांड संख्या-21/22 दर्ज किया गया है।
मामले में पीडीएस डीलर शिव कुमार पासवान, विनय पासवान, पंकज पासवान, कांग्रेस यादव, सुजीत कुमार, देवेंद्र चंद्रवंशी सहित नौ लोगों को नामजद अभियुक्त एवं 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।