मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के बलीगांव में धान तौलने को लेकर विवाद के बाद मारपीट में अखिलेश प्रसाद घायल हो गये। घायल का इलाज रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

https://liveindianews18.in/tender-for-three-bridges-recommended-by-former-mla-work-started-soon/

मामले में अखिलेश के बयान पर दरमियां गांव के पवन कुमार, विक्रम चंद्रवंशी, रोशन कुमार सिंह, रितिका सिंह को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज हुआ है। प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि हम चार साथियों के साथ धान तौलाने के लिए जा रहे थे।

इसी बीच पवन ने आकर बोला की रात में पुआल में दारू रखा हुआ था। क्या हुआ, हम लोगों ने बताया कि इसके बारे में नहीं जानते। इसी बीच गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दिया। लाठी डंडे से पीटा। थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।