सीनियर अधिकारी बताकर पुलिस को फोन करने वाला शख्स पर प्राथमिकी दर्ज

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पुलिस को लगातार फोन कर अपने आप को सीनियर अधिकारी बताने वाले शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उपहारा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि 23 अप्रैल को खटंगी गांव निवासी भवसागर कुमार की बाइक अज्ञात ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी थी। क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस थाना ले आई थी। इस बाइक को छोड़ने को लेकर मोबाइल नंबर 9431965395 से थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी के पास 24 से 26 अप्रैल तक लगातार फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने अपने आप को सीनियर अधिकारी बताते हुए बाइक को छोड़ने की नसीहत दी।

इसके बाद थानाअध्यक्ष ने भवसागर कुमार को थाना में बुलाकर उस नंबर के बारे में जानकारी ली। जानकारी के बाद पता चला कि वह नंबर न तो उसके हैं और न ही उसके किसी रिश्तेदार का हैं। थानाध्यक्ष ने गाड़ी के कागजात को देखते हुए गाड़ी को छोड़ दिया। इसके बाद उस मोबाइल नंबर के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है।