विद्युत चोरी के मामले में पांच पर प्राथमिकी

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के विद्युत कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया।

यह अभियान कोटवारा पंचायत के बंचर, बंगड़ा एवं बेढना गांव में चलाया गया। छापेमारी के दौरान लक्ष्मण तिवारी के घर मीटर बायपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़ा गया। उनके विरुद्ध 12990 रुपये फाइन किया गया। इसी गांव के रामजी तिवारी को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। उन पर 12990 रुपये का फाईन किया गया।

अनन्या सिंह को एलटी तार में टोका फंसा कर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। 14601 रुपये का फाईन किया गया। बेढ़ना गांव के कैलाश साव को विद्युत बकाया रहने के कारण विद्युत का विच्छेदन कर दिया गया था। इसके बावजूद विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पकड़ा गया। उनके विरुद्ध 20,064 रुपया का फाईन लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज किया गया। छापेमारी अभियान में सरवन कुमार, उमेंद्र कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे।