हथियार व विस्फोटक सामान बरामदगी मामले में 33 नक्सली नामजद, दस अज्ञात नक्सलियों पर भी प्राथमिकी

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवां पहाड़ कसमर स्थान बनरवा उर्फ़ बंदरझूला और निमिया बथान मे छापेमारी में हथियार व विस्फोटको की बरामदगी के  मामले मे मदनपुर थाना में एक  प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

प्राथमिकी में शीर्ष नक्सली नेता प्रमोद मिश्रा उर्फ़ मदन जी, अरुण पासवान उर्फ़ गौतम, विनय यादव उर्फ़ कमल, धनु मनोहर उर्फ़ गंजु, अजीत उरांव और अजीत आदि सहित 33 नामजद एवं 10 अज्ञात नक्सलियों को अभियुक्त बनाया गया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 22 से 26 अगस्त तक लगातार कोबरा 205 बटालियन के कमांडेंट कैलाश के नेतृत्व मे नक्सलियों के विरुद्ध अंजनवां पहाड़, पचरुखिया पहाड़ आदि क्षेत्रों मे सर्च अभियान चलाया गया था।

इस दौरान कोबरा, सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मे अंजनवां पहाड़, कसमर स्थान बंदरझूला, निमिया बथान और पचरुखिया के जंगलों मे भाकपा माओवादी संगठन द्वारा छिपाकर रखे गये हथियार, गोला बारूद एवं विस्फोटक बरामद किया गया था। यह प्राथमिकी अंबा थाना में पदस्थापित एसआई अरुण कुमार के बयान पर मदनपुर थाना में दर्ज की गई है, जिसका  मदनपुर थाना कांड संख्या- 442/22 है। कहा कि नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर कोबरा, सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस बल  द्वारा लगातार जंगलों मे सर्च अभियान चलाया जा रहा है।