अम्बा(औरंगाबाद)। नवीनगर प्रखंड के बिजली विभाग के एसडीओ गौतम कुमार ने कनीय विद्युत अभियंता राजा कुमार एवं अन्य कर्मिओ के साथ संयुक्त छापेमारी दल का गठन करते हुए बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध नवीनगर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में कुल आठ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया।
आवेदन में नवीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमौना गांव में श्री वशिष्ठ सिंह के ऊपर 40539/-रुपए एवं श्री रमाकांत सिंह के विरुद्ध 68437/- रुपये, वहीं, टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मूंनगा मोड़ के समीप, श्री सुरेश साव के विरुद्ध 51709/-रुपए, श्री रामकरेश सिंह के विरुद्ध 23694/- रुपए तथा ग्राम गिरधर बीघा में श्री जोगेंद्र यादव के ऊपर435062/- जो आटा चक्की अवैध रूप से चला रहे थे, श्री धर्मेंद्र कुमार के विरुद्ध 15033/-रुपए श्री गणेश यादव के विरुद्ध 34218/- रुपए साथ ही ग्राम ढेवला ढेवली के अमरिंदर मेहता के विरुद्ध 21961/- रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गौतम कुमार ने बताया की सभी आरोपी बिना कनेक्शन लिए बिजली का उपयोग कर रहे थे। नवीनगर प्रखंड अंतर्गत बिजली बिल जमा करने का प्रतिशत मात्र 30 फ़ीसदी है अर्थात 70% लोग बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं जिसके कारण प्रतिमाह विभाग को राजस्व क्षति हो रही है, वैसे बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध एवं बकाया रखकर बिजली उपयोग करने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि वह सभी लोगों को बिजली बिल भुगतान करने एवं बिजली चोरी न करने हेतु प्रेरित करें ताकि अनावश्यक समाज में बदनामी का पात्र ना बने।