पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। हिंसक आंदोलन के लिए छात्रों को उकसाने मामले में खान सर सहित कई अन्य कोचिंग (संचालकों) शिक्षकों पर बुधवार की देर रात राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज हो गया। मामला 24 जनवरी को राजेन्द्र नगर टर्मिनल के पास तोड़फोड आगजनी से जुड़ा है। यहां प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
उन्हीं गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों के बयान पर खान सर, एस के झा सर, नवीन सर , अमरनाथ सर ,गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर सहित कई अन्य शिक्षकों पर केस दर्ज हुआ है। FIR में चार गिरफ्तार छात्रों के अलावा पटना के अलग-अलग कोचिंग संचालको और अज्ञात तीन चार सौ लोगो के खिलाफ षड्यंत्र के तहत सड़क बाधित करने, दंडाधिकारियों, पुलिसकर्मियों को अपमानित करने एंव तोड़फोड़ करने के लिए आईपीसी की धारा 147/148/149/151/152/186/187/188/323/332/353/504/506/120 बी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)