एसीसी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल संपन्न, गगन बिगहा की टीम रही विजेता

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ओबरा प्रखंड के सरसौली पंचायत मंे अमरपुरा क्रिकेट क्लब द्वारा सोमवार की रात एसीसी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया।

टूर्नामेंट के फाइनल का उद्घाटन फीता काटकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता ने किया। इसके पूर्व आयोजकों ने श्री मेहता का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर श्री मेहता ने कहा कि खेल में सक्रिय रुप से भाग लेने वाले व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास दूसरों से अच्छा होता है। खेल हमारे व्यक्तित्व, आत्मविश्वास के स्तर में विकास और शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाये रखने में मदद करता है।

इस टूर्नामेंट के विजेता गगन बिगहा के टीम कैप्टन मदन कुमार के नेतृत्व में जीत हासिल किया। वहीं उप विजेता गोखुल बिगहा की टीम कैप्टन मिठु के नेतृत्व में हार गयी। टूर्नामेंट में कुल 14 टीम भाग ले रही थी। इस अवसर पर सरसौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू के प्रदेश सचिव अशोक मेहता, पैक्स अध्यक्ष नागेद्र मेहता सरसौली पंचायत के सरपंच, शिक्षक अजय मेहता, स्टेशन मास्टर दीपक कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।