जमीनी विवाद में मारपीट, पांच घायल, चार महिला सहित 20 नामजद, पांच गए जेल

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज थाना क्षेत्र के गोठानी गांव में सोमवार की शाम जमीन विवाद को ले जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से जमकर ईंट पत्थर चले और कई राउंड फायरिंग भी हुआ। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी लेकिन ईंट से दोनों पक्ष से सौरभ कुमार सहित पांच लोग घायल हो गए।

घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्ष से आठ लोगो को हिरासत में लिया। इस मामले में दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें चार महिला सहित बीस नामजद अभियुक्त बने है। सौरभ कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के ही श्रीराम सिंह, रामपुकार सिंह, संतोष कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, सुशील कुमार, मनीष कुमार, गुंजन कुमार, पुष्पा देवी, मनोरमा देवी, सीमा देवी एवं ज्ञानू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया।

दूसरे पक्ष से रामपुकार सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गौतम कुमार, गौरव कुमार, सौरभ कुमार, शुभम कुमार, मृत्युंजय सिंह, वीरेश सिंह, दिलीप सिंह, ललन सिंह, उमाशंकर सिंह एवं उषा देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष रामएकबाल यादव ने बताया कि जमीन विवाद को ले मारपीट हुई है।दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।दोनों पक्ष ने अपने अपने आवेदन में फायरिंग की घटना का जिक्र किया है। दर्ज प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त रामपुकार सिंह, विजय सिंह, मनीष कुमार, गुंजन कुमार एवं संतोष कुमार दूसरे पक्ष के नामजद अभियुक्त मृत्युंजय कुमार सिंह, गौरव कुमार एवं सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।