बारूण के 16 पंचायतों की मतगणना जारी, पंद्रहवां परिणाम पौथु से, गणेश राम मुखिया बने

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के तीसरे चरण में बारूण प्रखंड के 16 पंचायतों के त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के विभिन्न पदों की मतगणना रविवार की सुबह आरंभ होने के बाद से जारी है।

औरंगाबाद शहर के किशोरी सिंहा महिला कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में हो रही मतगणना में मुखिया पद का पंद्रहवां परिणाम पौथु पंचायत से आया।

यहां से गणेश राम मुखिया निर्वाचित हुए है। गणेश राम को 1287 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सूबेदार राम को 1054 मत मिले।