औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद सदर प्रखंड के जसोइया टोले मुर्गी बिगहा में बुधवार को अचानक आग लगने से दो दलितों के घर जलकर राख हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों के घरों में लगी आग को बुझाने की भरसक कोशिश की लेकिन आग की लपटों के तेज होने के कारण वे आग पर काबू पाने में सफल नही हो सके और दोनो घरों का सारा सामान जलकर राख हो गया।
बताया जाता है कि आग पहले लगी जितेंद्र पासवान के देखते ही देखते ही आग की तेज लपटों ने बगल के और मुन्ना पासवान के घर मे को भी चपेट में ले लिया और दोनों ही घर जलकर स्वाहा हो गये। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया और आग बुझी लेकिन तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया।
अगलगी में दोनों परिवारों के लाखों की संपति जलकर बर्बाद हो गई है। दोनो ही परिवार बेघर और बेसहारा हो गए है। दोनों परिवारों को सरकारी सहायता का इंतजार है।स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इनके लिए राहत सामग्री की मांग की है।