औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने स्वीकार किया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध से वहां उर्वरकों का उत्पादन प्रभावित है जबकि चीन ने उर्वरकों का निर्यात रोक दिया है। इस कारण देश में उर्वरकों की किल्लत हो गयी है।
श्री सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर आयोजित प्रेसवार्ता में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि नेत्रजन उर्वरक का विकल्प नैनो यूरिया के रूप में उपलब्ध है और इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल कर इसकी भरपाई की जा सकती है लेकिन डीएपी एवं अन्य उर्वरकों के मामले में हम विदेशो से आयात पर निर्भर है।
यही वजह हैं कि चीन द्वारा निर्यात रोके जाने और रूस-यूक्रेन युद्ध से वहां उत्पादन प्रभावित होने से देश में उर्वरकों की किल्लत हो रही है। इसके समाधान के लिए केंद्र सरकार अन्य देशो से उर्वरको के आयात के लिए प्रयास कर रही है। शीघ्र ही इसके बेहतर परिणाम आएंगे और उर्वरको की किल्लत दूर हो जाएंगी।