रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सहकार से समृद्धि के तहत प्रधानमंत्री द्वारा इफको ईकाई में विश्व के पहले नैनो यूरिया(तरल) संयंत्र के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इफको बाजार के रफीगंज केंद्र द्वारा वर्चुअली किया गया।
प्रसारण में किसानो ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री द्वारा किये गए लोकार्पण का सीधा प्रसारण देख तालियों से स्वागत किया। उपस्थित किसानों ने बताया कि नैनो यूरिया से सरकार पर प्रत्येक बोरी सब्सिडी का भार कम हुआ है। साथ ही पर्यावरण के लिए नैनो यूरिया अनुकूल साबित होगा।
अब यूरिया की किल्लत नही होगी। हमेशा यूरिया उपलब्ध रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इफको के क्षेत्र प्रबंधक अमित कुमार गर्व, प्रसन्ना कुमार, किसान विनय सिंह, अरुण यादव, विकास सिंह, कमलेश शर्मा, विमलेश शर्मा, ओम प्रकाश यादव, राकेश कुमार एवं नवीन शर्मा आदि ने हिस्सा लिया।