खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया इफको बाजार के समक्ष प्रदर्शन

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह स्थित इफको बाजार में खाद के लिए हो रहे परेशानी से अजीज हजारों किसानों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया।

इफको बाजार के सामने कई बार गोह-गया मुख्य पथ को जाम किया। किसानों का कहना था कि जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा जो फरमान जारी किया गया है, उससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर जो किसी दूसरे की खेती से भरण पोषण करते हैं, उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क जाम को हटाने में सीओ मुकेश कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश पासवान ने प्रयास किया। पर किसान नही माने। काफी हंगामा के बाद टोकन बंटना शुरू हुआ। लगभग चार घंटे तक दोनों तरफ से बीच-बीच में जाम से आवागमन बाधित रहा। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार ने लोगों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान उपहारा, देवकुंड, हसपुरा सहित कई थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर मौजूद रही।