औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के मंगलवार को होने वाले मतदान की पूर्व संध्या पर औरंगाबाद के देव के दुलारे पैक्स के निर्वतमान अध्यक्ष सह प्रत्याशी व मुखिया बिजेंद्र यादव ने दावा किया कि उनकी जीत सुनिश्चित हैं। मतदाता थोक के भाव में मतदान कर उन्हे भारी मतों से विजयी बनाएंगे।
कहा कि पैक्स अध्यक्ष और मुखिया के रूप में दुलारे पैक्स के जनता-जनार्दन के हर सुख दुःख में वें भागीदार रहे है। मुखिया के रूप में जहां गरीब-गुरबों को आवास, वृद्धा पेंशन एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया है, वही पैक्स अध्यक्ष के रूप में किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराया है। सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान की खरीद के बाद ससमय भुगतान भी कराया है। उनके कार्यों से दुलारे पंचायत की जनता खुश है और जनता भी उनके सहयोग में हरदम खड़ी रहती है।
पैक्स चुनाव में भी किसान मतदाताओं ने उनका खुल कर समर्थन किया है। पैक्स के सदस्य वोटर उनके समर्थन में साथ-साथ हर गांव घुमे है। मैंने ही नही बल्कि उन्होने भी सभी से मेरे लिए वोट मांगे है। मैं जनता का प्रत्याशी हूं और जनता ही ने मेरे काम से प्रभावित होकर मुझे पुनः उम्मीदवार बनाया है जबकि दूसरे प्रत्याशियों के साथ ऐसा नही है और वें स्वयं प्रत्याशी बने है। ऐसे प्रत्याशियों को मुंह की खानी होगी। मेरे टक्कर में कोई नही है। मेरा किसी से मुकाबला नही है। कहा कि दुबारा पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद वें दोगुने उत्साह के साथ किसानों के लिए काम करेंगे और दुलारे पैक्स को आदर्श पैक्स बनाकर दिखाएंगे।