औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देश के छोटे जोत वाले किसानों को अक्षय तृतीया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करीब 20 हजार करोड़ रुपये दिए जाने को लेकर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने पीएम के प्रति आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि इससे किसानों का आत्मबल बढेगा। छोटे किसानों के खातों में मिले रुपये खेती कार्यो के लिए काफी मददगार साबित होंगे। किसानों को दूसरों से रुपये लेकर खेती कार्य शुरू करने की नौबत नहीं आएगी।
श्री सिंह ने कहा कि देश में किसानों, गरीबों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं के प्रति विकास की सोच रखने वाली सरकार कार्य कर रही है। आज नौ करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ की राशि भेजी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के विकास के लिए, उनकी आय वृद्धि के लिए कार्य कर रहें हैं। कोरोना काल में भी पीएम ने किसानों पर ध्यान रखा है। भाजपा नेता ने कहा कि पीएम कोरोना महामारी को रोकने के लिए बेहतर कार्य कर रहें है।