चंदौली में लगा किसान चौपाल, वैज्ञानिक खेती की मिली जानकारी

बारुण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बारुण के जनकोप पंचायत में चंदौली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में हैंडल डिवाइस के माध्यम से किसान चौपाल का आयोजन किया गया।

https://liveindianews18.in/lakhs-worth-of-goods-including-30-thousand-cash-stolen-from-common-service-center/

चौपाल में बारुण के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सह प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी नरेश प्रसाद, जनकोप पंचायत के कृषि समन्वयक राजीव रंजन पांडेय, किसान सलाहकार ताराचंद कुमार, विपिन कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक सुमित कुमार, दीक्षिता सिंह, राहुल सिंह एवं सैंकड़ो किसान शामिल हुए।

कार्यक्रम में कृषि विभाग के उपस्थित अधिकारियों ने रब्बी की फसलों-चना, गेंहू, मसूर, सरसों आदि की वैज्ञानिक विधि से खेती की जानकारी दी एवं किसानों को प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ कृषि अधिनियम, जैविक खेती, अनुबंधित खेती और आत्मा द्वारा समूह गठन एवं इनके फायदों के बारे में बताया। किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया गया।