98 पंचायतों में लगा किसान चौपाल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा), औरंगाबाद के तत्वावधान में जिलें के सभी 205 पंचायतों के चिन्हित गांवों में 7 से 21 दिसम्बर तक किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

http://चोरों ने पांच दुकानों का शटर काटकर नगदी व चांदी के सिक्के उड़ाए

आत्मा के परियोजना निदेशक सह भूमि संरक्षण विभाग के उप निदेशक के हवाले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि अबतक 98 पंचायतों के चिन्हित गांवों में किसान चौपाल का आयोजन कर लिया गया है।

इन चौपालों में कुल 8348 किसानों ने भाग लिया है। शेष 107 पंचायतों में भी तिथिवार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। शनिवार को भी औरंगाबाद प्रखंड के फेसर पंचायत के बाकन गांव में आयोजित किसान चौपाल का उन्होने निरीक्षण किया। साथ ही किसानों को विभागीय योजनाओं के बारें में जानकारी दी।