गोह में नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की अराधना भक्तिभाव से की गई। सोमवार को पूजा पंडालों समेत अन्य पूजन स्थलों के पास वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों ने हवन पूजन का कार्य किया।

हर पूजन स्थल पर मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही हैण्ण् की आरती से पूजा पंडाल गुंजायमान होता रहा। साथ ही हवन के बाद पूजा स्थलों पर विसर्जन का प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विसर्जन से पहले पूजा स्थलों पर लोग एक दूसरे को अबीर.गुलाल लगाकर बसंत की बधाई दी।

हवन होने के बाद सोमबार की शाम पूजा पंडाल से भक्तों की टोली गोह बाजार से होते हुए जुलूस की शक्ल में मां शारदे की प्रतिमा को लेकर विसर्जन करने जलाशयों की ओर चल दिए। जुलूस में शामिल श्रद्धालु भक्ति व भोजपुरी गीतों पर जमकर थिरक रहे थे। साथ ही बीच.बीच में मां शारदे की जयकारे भी लगा रहे थे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे उत्साह के साथ मां शारदे को नम आंखों से विदाई देते हुए प्रतिमा को जलाशयों में प्रवाहित कर दिया गया। शिक्षा संस्थानों की छात्राएं उल्लास से प्रतिमा विसर्जन में शामिल हुई।