रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )। रफीगंज के राजा बगीचा में एक निजी कोचिंग द्वारा समारोह आयोजित कर सीबीएसई के दसवीं के संेटअप छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे प्रमोद कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर किया।
कार्यक्रम का संचालन छात्र राजद नेता दीपक कुमार ने किया। कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया गया। वही छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित कर हौसला अफजाई की। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि कर्म क्षेत्र में छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए मैं हजार क्या दो हजार किलोमीटर से भी आने से गुरेज नही करुंगा। कहा कि आपलोगो ने हमे इतना सम्मान दिया है कि मैं हार कर भी जीता हुआ हूं।
मैं यहां सभी लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने आया हूं। विधायक और सांसद नही बनने का मुझे कोई गम नहीं है। दस वर्षों में जो आपलोगो ने आशीर्वाद दिया है, उसका मै हमेशा ऋणी रहूंगा। इस मौके पर शिक्षक दिलीप कुमार, अभाविप के जिला संयोजक शुभम सिंह, जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक सिंह, समाजसेवी संतोष कुमार, राजद के युवा नेता दीपक कुमार, शिक्षक संजीत कुमार, मास्टर आरिफ रजा, निखिल कुमार सिंह, पुजारी जी, संतोष सिंह, सूर्यदेव पासवान, महेशी पासवान, मंटू शर्मा, मो. अकबर, राम विनय कुमार के अलावा सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद रही।