Sadar Hospital में सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत पर भड़के परिजन, मचाया बवाल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद सदर अस्पताल में बुधवार को सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत परिजनों ने जमकर बवाल मचाया।

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सकों पर प्रसव वेदना से पीड़ित के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ऑपरेशन थियेटर से लेकर वार्ड तक हंगामा किया। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर व कर्मचारी इधर-उधर भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन सदर अस्पताल पहुंचे। हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद प्रखंड के कर्मा भगवान निवासी आदर्श सिंह की पत्नी बेबी देवी को प्रसव वेदना होने पर परिजनों ने मंगलवार की रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया और बुधवार को दोपहर सिजेरियन ऑपरेशन के लिए चिकित्सक उसे ऑपरेशन थियेटर में ले गए, जहां उसकी मौत हो गयी। चिकित्सक नवजात को भी नही बचा सके। इसकी जानकारी होते ही परिजन चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची औरंगाबाद नगर थाना की मामले की छानबीन में जुटी है।