राजस्व का भुगतान नही करनेवाले ईंट भट्ठों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी : डीएमओ

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। खनन विभाग ने औरंगाबाद जिले में चालू वितीय वर्ष का राजस्व जमा नही करनेवाले ईंट भट्ठा संचालकों को सख्त चेतावनी दी है।

जिला खनन पदाधिकारी(डीएमओ) पंकज कुमार ने कहा कि हर वितीय वर्ष में दिसम्बर माह तक सभी ईंट भट्ठा संचालकों को निर्धारित राजस्व खनन विभाग को जमा करना अनिवार्य है। इस अनिवार्यता के बावजूद औरंगाबाद जिले के कुल 223 ईंट भट्ठों में से मात्र 69 ने ही अबतक राजस्व जमा किया है। रायल्टी का भुगतान नही करने वाले ईंट भट्ठों के खिलाफ विभाग सख्त रवैया अपनाने जा रहा है।

इस नाते वे बकाया रायल्टी अविलंब जमा कर दे अन्यथा विभाग उनके खिलाफ सख्ती बरतेगा। कहा कि रायल्टी जमा नही करनेवाले ईंट भट्ठा संचालकों के खिलाफ विभागीय प्रावधानों के आलोक में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएंगी। साथ ही ईंटों की ढ़ुलाई में लगे उनके ट्रैक्टरों वं अन्य वाहनों को भी जब्त किया जाएंगा। इसके लिए जरुरत पड़ने पर विभाग द्वारा ईंट भट्ठों पर छापेमारी भी की जाएंगी।