रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज शहर के राजा बगीचा स्थित एक निजी विद्यालय में एक दिवसीय आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्रा के अनुरोध पर विद्यालय की छात्रा साक्षी किशोर के जन्मदिवस पर स्वास्थ्यकर्मी विकास कुमार सिंह के सहयोग से निःशुल्क आंख जांच किया गया। जांच शिविर में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं आचार्यों की आंख जांच की गयी। जांच के बाद निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के साथ कुछ दवाओं का भी वितरण किया गया।
एक आंख अस्पताल से आए बैजनाथ गुप्ता ने कहा कि जांच के बाद जिन लोगों को अगर चश्में की जरूरत पड़ती है, तो वह स्वास्थ्यकर्मी विकास कुमार सिंह द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर नेत्र सहायक मो. तौसीफ अनवर, मो. इरफान, विद्यालय के आचार्य उपेंद्र कुमार, नरेंद्र पाठक, राधेश्याम गुप्ता, मंजु कुमारी, पुष्पेंद्र, सनातन, गंगेश मिश्रा, प्रभात कुमार, पिंकी कुमारी, सोनम कुमारी, बिंदु कुमारी, विक्की कुमारी, सेविका लालमुनी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।