औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। उत्पाद विभाग की टीम ने औरंगाबाद के धवक्कल बिगहा में छापेमारी कर शराब बनाने की एक अवैध फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
टीम ने वहां से लगभग 2 हजार खाली बोतल, ढक्कन, रैपर, स्टीकर और पैकिंग मशीन बरामद किया है। छापेमारी की भनक लगते ही संचालक फरार हो गया। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग को इसकी पहले भी सूचना दी थी। विभाग की टीम ने रविवार को वहां छापेमारी कर लगभग 2 हजार खाली बोतल, ढक्कन, रैपर, स्टीकर और पैकिंग मशीन भी बरामद किया है।
उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही अवैध फैक्ट्री का संचालक और वहां शराब बना रहे कर्मी फरार हो गए। उत्पाद निरीक्षक कमलेश सिंहा ने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही संचालक फरार हो गया। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।