मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एड्स जाकरूकता से संबंधित हाथ से बने पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया। इसका आयोजन स्वास्थ्य विभाग, केयर इंडिया और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
http://विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. सत्यनारायण प्रसाद के संबोधन से हुई। कार्यक्रम का संचालन बीसीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने किया। इस मौके पर प्रभारी ने कहा कि यह एक भ्रांति है कि सिर्फ यौन संबंधों से ही एड्स फैलता है जबकि इसके अनेक कारण हैं। एड्स एक लाइलाज बीमारी है। इसकी कोई दवा नहीं है। इससे बचाव ही इलाज है।
केयर इंडिया के फैमिली प्लानिंग कॉर्डिनेटर नीतेश कुमार ने कहा कि एड्स का एकमात्र उपाय यही है कि हम पहले से सावधान रहें। कार्यक्रम मेंयूनिसेफ के दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि हमें हर प्रकार के संक्रमण से बचना होगा, जिससे एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके। इस मौके पर केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक धीरेन्द्र सिंह गर्ग, हेल्थ मैनेजर नेहा सिन्हा, सीएचसी के दानिश अरमान समेत अस्पताल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।