अपराधियों के हमले में घायल दारोगा के निधन पर पूर्व मंत्री ने जताया शोक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ. सुरेश पासवान ने अपराधियों के हमले में घायल दाउदनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पासवान के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

कहा कि वीरेंद्र पासवान के असमय मौत से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टुट पड़ा है, जिसकी भरपाई असंभव है।

वे बिहार सरकार से मांग करते है कि स्व. पासवान के आश्रित को एक करोड़ रुपए मुआवजा, शेष सेवाकाल का पूर्ण वेतनादि, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा बच्चों की पढ़ाई कराना सुनिश्चित करें। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवारजनों को संकट की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।