औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिलें में एनटीपीसी की नबीनगर के शिवनपुर स्थित एनपीजीसी बिजली परियोजना में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक ‘‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’’ विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। एनपीजीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह की अध्यक्षता में सभी कर्मचारियों द्वारा सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा शपथ लेकर सप्ताह के शुभारम्भ के बाद से सप्ताह के दौरान भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की दृष्टि से कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को परियोजना में ‘वेंडर मीट’ का आयोजन किया गया। ‘वेंडर मीट’ में सभी सहभागियों के साथ बैठक की गई। इस अवसर पर एनपीजीसी के मुख्य कार्यकारी ने सभी का स्वागत करते हुए उनके साथ बातचीत एवं विस्तृत परिचर्चा की। उन्होने एनपीजीसी परियोजना का प्रेजंेटेशन भी किया। कार्यक्रम में सभी ने अपने-अपने विचार साझा किए। सभी आगंतुकों को मास्क एवं सैनिटाइजर भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एनपीजीसी के सीइओ ने कहा कि कार्य प्रणाली से संबधित सभी सुझावों का सदैव स्वागत है तथा हम सब को मिलकर विद्युत क्षेत्र में उन्नति के लिए सकारात्मक भागीदारी देनी चाहिए। वेंडर मीट में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अक्षरशः पालन करते हुए सोशल-फिजिकल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया।