हर घर बिजली का मिल रहा लाभ, समस्या के समाधान के लिए पदाधिकारी व कर्मी तत्पर

दाउदनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्युत व नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय और बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर 2047 बिजली महोत्सव जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को दाउदनगर के डायट तरार परिसर में किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन गोह के विधायक भीम सिंह, एनपीजीसी के एजीएम सुधीर कुमार श्रीवास्तव, डीसीएलआर संजय कुमार, अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार, बिजली विभाग दाउदनगर के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, दाउदनगर बीडीओ योगेंद्र पासवान आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में गोह के विधायक भीम सिंह ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में औरंगाबाद जिला व बिहार लगातार प्रगति कर रहा है। इसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है। वही डीसीएलआर ने कहा कि बिजली विभाग बेहतर कार्य कर रही है। बेहतर तरीके से बिजली आपूर्ति कर रही है। हर घर बिजली का लाभ पहुंच रहा है।.बिजली से संबंधित समस्या उत्पन्न होने पर उसके समाधान के लिए पदाधिकारी एवं कर्मी पूरी तरह एलर्ट हैं।

इस दौरान सांस्कृतिक संस्था ठिठोली के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। इसके माध्यम से उर्जा क्षेत्र की योजनाओं के बारे में उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया। बताया गया कि कृषि फीडर से किस प्रकार किसानों को खेती करने में सुविधा हुई है। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से उपभोक्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वरिष्ठ रंगकर्मी आफताब राणा के निर्देशन में फिरोज अहमद, मुमताज अहमद जुगनू, रामेश्वर विश्वकर्मा, नंद कुमार ठाकुर, श्रीनिवास, दशरथ राम, सुनील पांडेय, रेखा कुमारी, कलावती कुमारी व श्वेता कुमारी की टीम ने नुक्कड़ नाटक गीत संगीत की प्रस्तुति दी। संचालन अनुग्रह मध्य विद्यालय औरंगाबाद के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर सहायक विद्युत अभियंता राजीव झा, कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।